Sawan 2021: सावन में शिव जी की पूजा करने से पहले जरूर जान लें ये 7 नियम | Boldsky

2021-07-25 70

शिव कृपा दिलाने वाला श्रावण मास आज 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक रहेगा. इस साल सावन के महीने कुल चार सोमवार मिलेंगे. शीघ्र ही प्रसन्‍न हो जाने वाले भगवान शंकर की साधना के लिए श्रावण मास को सबसे उत्‍तम बताया गया है. भगवान शिव जिन्हें भोले, शंकर, गंगाधर, नीलकंठ आदि के नाम से पूजा जाता है, उनकी पूजा के नियम अत्यंत ही सरल है. ऐसे में शिव के साधक को भगवान शिव के प्रिय श्रावण मास में भय से रहित होकर भोलेनाथ को अपना इष्ट देवता मानते हुए विशेष रूप से ‘पारदेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना करनी चाहिए

#Sawan2021 #ShivPoojaNiyam2021